Friday, March 21, 2025
Patna

जिला स्तरीय विद्यालय खेल आयोजन समिति की बैठक संपन्न,22 से 25 दिसंबर के बीच होगी खेल प्रतियोगिता

जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश के आलोक में जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त मनन राम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता से संबंधित आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी।

*बैठक में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दिनांक 22 से 25 दिसंबर तक चार दिनों में कराने पर अनुमोदन प्राप्त हुआ*। इसमें जिला स्तरीय अनिवार्य खेल विधा और चिन्हित खेल प्रतियोगिता, आयोजन स्थल,तकनीकी दक्ष पदाधिकारियों/ शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति,आयोजन स्थल की साफ-सफाई आदि विषयों पर विशेष चर्चा की गयी। कार्यक्रम निम्नवत निर्धारित हुआ-

दिनांक 22.12.2021 बुधवार खेल समारोह के उद्घाटन के साथ इस तिथि को एथलेटिक्स (बालक-बालिका) उम्र-अन्डर 14,17 और,19, दिनांक 23.12.2021 बृहस्पतिवार को बैडमिंटन (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14,17 और 19, फुटबॉल (बालक), उम्र-अन्डर 14, 17, 19 व ताईक्वांडो (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14, 17,19, दिनांक 24.12.2021 शुक्रवार को, क्रिकेट (बालक, उम्र-अन्डर 14, 17 और 19 वालीबॉल (बालक), उम्र-अन्डर14,17,19, दिनांक 25/12/2021 को कबड्डी (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14,17 और19, खो खो (बालक/बालिका), उम्र-अन्डर 14 और 17 को स्थानीय शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में 10.00 बजे पूर्वा0 में आयोजित होगा तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14, 17 और 19 निर्धारित तिथि को इंडोर स्टेडियम, किशनगंज में 10.00 बजे पूर्वा0 में आयोजित होगा।

उप विकास आयुक्त,मनन राम द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों में प्रतियोगिता संबंधी खबर पहुंचाया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर प्रतियोगिता में बच्चे भाग ले सकें। पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन की तिथि 17 दिसंबर को 20 दिसंबर तक बढ़ाया गया।

बैठक में बताया गया कि यह प्रतियोगिता U – 14 , U – 17 एवं U – 19 आयुवर्ग में आयोजित किये जायेंगे । इस प्रतियोगिता में वर्ग VI से 12 वीं कक्षा तक जिले के सरकारी / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के मध्य उच्च , उच्चतर एवं बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद से 10 + 2 हेतु मान्यता प्राप्त महाविद्यालय के नियमित छात्र / छात्राएँ भाग ले सकते है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 20 दिसम्बर 2021 तक अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से जिला खेल/शारीरिक शिक्षा कार्यालय में फॉर्म भेजकर निबंधन कराना अनिवार्य होगा ।इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स , कबड्डी , बैडमिंटन,ताइक्वांडो , खो – खो , बालक / बालिका तथा क्रिकेट,फुटबॉल और वॉलीबॉल चयन ट्रायल बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी

उल्लेखनीय है कि *जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता बालक/बालिका के विभिन्न आयु वर्ग यथा अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 वर्ष के विभिन्न खेलों का आयोजन दिनांक 15 से 30 दिसंबर 2021 के बीच चार से पांच दिनों के अंदर कराए जाने का दिशा निर्देश प्राप्त है।* अनिवार्य खेल यथा एथलेटिक्स,कबड्डी,फुटबॉल,वॉलीबॉल,बैडमिंटन एवम क्रिकेट तथा जिला के लिए चयनित ताइक्वांडो व खो- खो खेल विधा में खिलाड़ियों को भाग लेना है।चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल कार्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और वे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला की तरफ से भाग लेंगे।निबंधन जिला खेल कार्यालय में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से दिनांक 20 दिसंबर तक कराया जाना है।बिना रजिस्ट्रेशन कोई खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे।जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी सरकारी और निजी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालय /इंटर कॉलेज(केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय को छोड़कर) के खिलाड़ी भाग लेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह ज़िला खेल पदाधिकारी, आयोजन समिति में नामित विद्यालयों के शारिरिक शिक्षा शिक्षक, ज़िला क्रीड़ा संघों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!