Saturday, February 1, 2025
Patna

बिहार में स्कूलों का कैलेंडर हुआ जारी, सरकारी हाईस्कूल और प्लसटू में होंगी 60 छुट्टियां

पटना।

बिहार के राजकीय, राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट उच्च तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2022 में कुल मिलाकर 60 दिन अवकाश रहेगा। अवकाश के पांच दिन और इसमें जुड़े हैं। हालांकि ये रविवार हैं। माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की ओर से निदेशक मनोज कुमार ने बुधवार को अवकाश कैलेंडर जारी किया। खास बात यह है कि अब तक इस कैलेंडर में राजकीय विद्यालयों को भी समाहित किया गया है।

 

पांच रविवार को छोड़कर जो 60 दिन अवकाश के घोषित हुए हैं उनमें तीन दिन निरीक्षण अवकाश के भी शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी छुट्टियों में होली (17-18 मार्च) पर दो दिन, ग्रीष्मावकाश के 23 दिन ( 23 मई से 14 जून), छह दिन दुर्गापूजा (1 से 6 अक्टूबर) पर, दिवाली पर दो दिन (24-25 अक्टूबर), छठ पूजा पर चार दिन (28 से 31 अक्टूबर) की छुट्टी शामिल है।

बिहार से और

बिहार के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान अब भी दस डिग्री से नीचे, जानें आज और कल कैसा रहेगा मौसम

 

नीतीश कैबिनेट विस्तार: BJP और JDU कोटे से बने 17 मंत्री, देखिए शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें

 

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ एक्‍शन: MVI रहे मृत्‍युंजय कीमती सामान बटोरकर हुए फरार, EOU कर सकती है गिरफ्तार

 

बिहार में बढ़ रहा कोरोना का डर, पटना में लंदन और अफ्रीका से आए तीन लोगों सहित 11 नए मरीज मिले

छुट्टी कैलेंडर के मुताबिक नौवीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 4 मार्च को होगी। प्रथम सावधिक परीक्षा 26 जुलाई, द्वितीय टर्म परीक्षा 20 सितंबर एवं दसम वर्ग की जांच परीक्षा 15 नवम्बर 2022 से आयोजित होगी। 11वीं की जांच परीक्षा 11 मई 2022 से, जबकि 12वीं की जांच परीक्षा 11 अक्टूबर से होगी। प्रत्येक परीक्षा के 21वें दिन अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। विद्यालयों में नये पाठ्यक्रम के आलोक में नौवीं कक्षा में नामांकन 30 जून 2022 तक होगा।

 

ट्रेनिंग कालेजों से मांगी व्याख्याताओं की सूची

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी डायट, बायट, पीटीईसी और अध्यापक शिक्षा महाविद्यालयों से पदस्थापित व्याख्याताओं की सूची मांगी है। निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव ने इन संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने यहां स्कीकृत पदों एवं उनके विरुद्ध पदस्थापित व्याख्याताओं की सूची एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं। अगर बिहार शिक्षा सेवा (शोध एवं अध्यापन उप संवर्ग) के अतिरिक्त अन्य संवर्ग के कोई व्याख्याता पदस्थापित हैं तो उनका नाम भी अंकित कर संवर्ग के साथ सूची भेजें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!