समस्तीपुर:बिना किसान सलाहकार की उपस्थिति में उर्वरक/खाद का वितरण हुआ तो होगी करवाई ।
समस्तीपुर।आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति/ स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं एवं जलजमाव से संबंधित समस्याओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।
बैठक में श्री नित्यानंद राय, माननीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार सह माननीय सांसद उजियारपुर एवं श्री प्रिंस राज, माननीय सांसद समस्तीपुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
सभाकक्ष में श्री रणविजय साहू, माननीय सदस्य बिहार विधान सभा, श्री अजय कुमार माननीय विधायक विभूतिपुर, श्री अख्तरुल इस्लाम साहिन माननीय विधायक समस्तीपुर, श्री आलोक कुमार मेहता माननीय विधायक उजियारपुर, श्री राजेश कुमार सिंह माननीय विधायक मोहद्दीनगर, श्री वीरेंद्र कुमार माननीय विधायक रोसरा उपस्थित थे।
इस बैठक में सिविल सर्जन समस्तीपुर, प्रभारी नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर, जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर, अपर समाहर्ता समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता समस्तीपुर/ रोसरा /पटोरी /दलसिंहसराय एवं हथौरी, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर/ रोसरा /दलसिंहसराय एवं सभी अंचलाधिकारी ,जिला योजना पदाधिकारी एवं संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
1. कृषि/ उर्वरक की उपलब्धता/ वितरण/ उठाव से संबंधित पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दी गई।*
2. सभी माननीय ने अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत किसानों की उर्वरक से संबंधित समस्या, स्वास्थ्य एवं अस्पताल से संबंधित समस्या, जल जमाव से संबंधित समस्याओं पर अपनी अपनी बातों को बैठक में साझा किया।
3. जिलाधिकारी महोदय द्वारा निदेश दिया गया कि *यदि बिना किसान सलाहकार की उपस्थिति में उर्वरक/खाद का वितरण होता है, तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर जिला कृषि पदाधिकारी कार्रवाई करेंगे।
4. स्वास्थ्य संबंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एवं प्रगति प्रतिवेदन को साझा किया गया।
5. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपनी उपस्थिति में अंचल अधिकारी/बाढ प्रमंडल के अभियंता/जल निस्सरण के अभियंता के साथ बैठक कर *जल निकासी के लिए डीपीआर तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रतिवेदन जिलाधिकारी महोदय को 10 दिनों के अंदर प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे।