असगर अली पीटर को बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव मनोनीत किया गया
असगर अली पीटर को बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव मनोनीत किये जाने पर किशनगंज जिलावासियों के लिए हर्ष की बात है। असगर अली पीटर के लगन और कुशलता को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गयी है। असगर अली पीटर को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गाँधी, प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास,प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कोकब कादरी, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह,अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद, किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन, किशनगंज जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी आदि को शुक्रिया कहा। असगर अली पीटर ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है मैं प्रदेश से जिला तक अपनी कमेटी का विस्तार करूँगा और कांग्रेस पार्टी की विचार धारा को जन जन तक पहुँचाने का काम करूँगा। बधाई देने वाले में जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, नसीम अख्तर, मुस्तकीम, मो दारा, इमाम अली चिंटू, आजाद साहिल, अरुण शाह, आदर्श कुमार,महिला जिला अध्यक्ष शाहजहाँ खातून आदि सेकड़ो लोगो ने बधाई दी।