समस्तीपुर:अब एक ही खाते से पूरे बिहार में होगा मध्याह्न भोजन का संचालन,प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना को लेकर प्रशिक्षण
समस्तीपुर । वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना अवधेश प्रसाद सिंह और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र प्रसाद विमल ने संयुक्त रूप से किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को पाग, चादर, बुके देकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को एमडीएम बीआरपी मनोज कुमार मुन्ना तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बीआरपी चंद्रभूषण ठाकुर ने सम्मानित किया। प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रधानाध्यापक पवन कुमार साफी और वरीय बीआरपी ने अपने विचार व्यक्त किए। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रशिक्षण के संबंध में बताया कि अब एक ही खाते से एमडीएम का संचालन पूरे राज्य में किया जाना है। इस योजना में परिवर्तन मद के क्रय करने से पूर्व एक वेंडर का चयन किया जाएगा, जो सामान की आपूर्ति करेंगे। प्रधानाध्यापक योजना के संचालन में मेकर तथा बीआरपी चेकर की भूमिका में होंगे। इस कार्य को पूर्ण होने के बाद संबंधित एजेंसी को भुगतान किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने योजना पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रधानाध्यापकों को विद्यालय के संचालन में समयबद्धता व पठन-पाठन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। नई शिक्षा नीति पर भी प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार मालाकार और प्रवीण कुमार मिश्र ने प्रखंडाधीन सभी 116 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण दिया। समापन के अवसर पर बीआरपी मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि यदि किन्हीं शिक्षकों को किसी तरह की कठिनाई हो तो किसी भी वक्त संपर्क कर सकते हैं। उस समस्या का समाधान करने का प्रयत्न किया जाएगा।