Saturday, March 22, 2025
Samastipur

पेंशन अदालत में डीआरएम ने आन स्पाट 25 मामलों का किया निष्पादन

समस्तीपुर। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण स्थित मंथन सभागार में बुधवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। समस्तीपुर रेल मंडल से सेवानिवृत रेल कर्मियों के परिवाद के निष्पादन को लेकर पूर्व में अधिसूचना जारी की गई थी। इस पेंशन अदालत में मंडल के सेवानिवृत रेल कर्मियों के कुल 25 आवेदन पंजीकृत हुए थे। पेंशन अदालत में मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने ऑन स्पॉट निर्णय लेते हुए सभी 25 मामलों का निष्पादन किया। संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। इसमें चार रेलकर्मियों को सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशन संशोधन, चार रेल कर्मियों के पक्ष में पीपीओ निर्गत करने तथा अन्य परिवादों के तहत कुल तीन सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को 6 लाख एक हजार 14 रुपये का भुगतान किया गया। डीआरएम ने पेंशन अदालत के सफल आयोजन के लिए कार्मिक एवं लेखा विभाग की सराहना की। साथ ही सेवानिवृत रेल कर्मियों के हित में ऐसे आयोजनों को नियमित अंतराल पर कराए जाने हेतु निर्देशित भी किया। कहा कि इस प्रकार के आयोजन एवं सभी परिवादों के निष्पादन के लिए रेलवे पेंशनर एसोसिएशन अध्यक्ष ने भी प्रशंसा की। साथ ही इस तरह के प्रयासों को रेल एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के लिए काफी हितकर बताया। मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रथम जेके सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय जफर आजम, मंडल कार्मिक अधिकारी आरआर लकड़ा, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, मंडल अध्यक्ष एसएन सिंह, मंडल मंत्री एसके पांडेय, ईसीआरकेयू मुख्यालय शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार, अनुसूचित जाति जनजाति एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष शशि रंजन कुमार सहित कई अन्य सेवानिवृत रेलकर्मी भी पेंशन अदालत में सम्मिलित हुए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!