नव दंपति को पौधा भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
दलसिंहसराय(समस्तीपुर) आदर्श विवाह कर पेश किया मिसाल दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के भटगामा गांव निवासी स्वर्गीय आदित्य नारायण मिश्र के सुपुत्र सुशांत चंद्र मिश्र,व मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के साठा गांव निवासी स्वर्गीय हरिहर चौधरी की सुपुत्री प्रीति प्रियदर्शनी,ने दलसिंहसराय के चर्चित शिक्षा विहार के निर्देशक सुशांत चंद्र मिश्र ने दहेज मुक्त विवाह कर बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा का सम्मान एवं समाज में शांति,प्रेम,और सद्भाव,का माहौल प्रस्तुत किया। पुराने परंपरागत के अनुसार शादी में सात फेरे होते थे। लेकिन अब शादी में आठमा फेरा का भी पंडित जी के द्वारा वर्णन किया गया है। आठवां फेरा नव दंपति को शादी के मौके पर फलदार वृक्ष लगाने को कहा गया। वही फलदार वृक्ष लगाने से हमारे समाज में हरियाली आएगी।और खुशहाली आएगी। इतना ही नहीं बल्कि आने वाले समय में वायुमंडल में हो रही प्रदूषण का खतरा से मुक्ति मिलेगी। जहां हरियाली रहेगी वहां समय-समय पर वर्षा होगी। और वहां का पर्यावरण संतुलित रहेगी। उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी मिंटू झा के द्वारा वर वधु को हरित उपहार के रूप में मल्लिका आम का पौधा भेंट कर उज्जवल वैवाहिक जीवन की शुभकामना दिया पौधे भेंट करने के पश्चात उन्होंने वर-वधू को पौधारोपण कर गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने के लिए आग्रह किया। वहीं उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से आग्रह किया साथ ही प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में वृक्ष लगाना अनिवार्य बताया उक्त मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे।