Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

पंचायत समिति भवन पर हुए चुनाव में बुलाकिपुर से चन्दन कुमार झा व कमरांव से संजय कुमार रजक बने उप मुखिया

दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के बुलाकिपुर एंव कमरांव पंचायत के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य सहित अन्य प्रतिनिधि को बुधवार को पंचायत समिति भवन के सभागार में बीडीओ प्रफुल चन्द्र प्रकाश ने पद और गोपिणीयता का शपथ दिलवाया ।जिसमें बुलाकिपुर से चन्दन कुमार झा 10 मतों से एंव कमरांव से संजय कुमार रजक 3 मतों से जीत कर उप मुखिया बने.वही उप सरपंच पद पर बुलाकिपुर से 2 मतों से एंव कमरांव से नीलम देवी 5 मतों से विजय हो कर उप सरपंच बने है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!