Thursday, January 16, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:दसवें चरण का पंचायत चुनाव:बिथान और सिघिया के 2987 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम व मतपेटियों में बंद

समस्तीपुर । दसवें चरण में पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को जिले के बिथान और सिघिया प्रखंड में मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। पुलिस पदाधिकारी और जवान दिनभर बूथों पर निगरानी करते रहे। बिथान और सिघिया के कुल 2987 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने किया। इसमें बिथान में 1369 प्रत्याशी हैं, जबकि सिघिया में 1618 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो क्षेत्रों में स्वयं दिनभर भ्रमण करते रहे। जिलाधिकारी बिथान प्रखंड के सिहमा, चंदौली, करांची आदि में बूथों का भ्रमण किया, जबकि पुलिस अधीक्षक बिथान के साथ-साथ सिघिया प्रखंड में दिनभर भ्रमण करते रहे।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बिथान में जिला परिषद के लिए कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 117 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुखिया पद के लिए 115 और वार्ड सदस्य के लिए 771 प्रत्याशी मैदान में हैं। सरपंच के लिए 84 और पंच के लिए 260 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस तरह इस प्रखंड में 1369 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 574 पुरुष और 795 महिलाएं शामिल हैं। जबकि सिघिया प्रखंड में जिला परिषद के लिए कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। पंचायत समिति सदस्य के लिए 120, मुखिया के लिए 130, वार्ड सदस्य के लिए 915 और सरपंच के लिए 99 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। पंच के लिए भी 334 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह सिघिया में कुल 1618 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने वोट डालकर किया। दोनों ही प्रखंडों में कुल 2987 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें 1311 पुरुष और 1674 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!