समस्तीपुर रेलवे अस्पताल में आक्सीजन प्लांट चालू, प्रति मिनट 500 लीटर की क्षमता
समस्तीपुर । रेलवे चिकित्सालय में मंगलवार को आक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने उद्घाटन किया। डीआरएम ने बताया कि रेल अस्पताल में स्थापित इस प्लांट की क्षमता प्रति मिनट 500 लीटर की है। इससे हर दिन यानी 24 घंटे में 7 लाख 20 हजार लीटर आक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने बताया कि आक्सीजन प्लांट 102 डी-टाइप जंबो सिलेंडर के समतुल्य है। इस प्लांट की मदद से पाइपलाइन के जरिए बेड तक आक्सीजन आउटलेट से जुड़ गए हैं। इससे अस्पताल के वार्ड में इलाजरत मरीजों तक आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि न सिर्फ कोविड-19, बल्कि दूसरे मरीजों के उपचार में भी आक्सीजन प्लांट से काफी मदद मिलेगी। इस प्लांट के स्थापित हो जाने से रोगियों के उपचार के लिए बार-बार सिलेंडर भरने की जरूरत नहीं होगी। इससे अस्पताल में ही आक्सीजन की सुचारु और निरंतर आपूर्ति हो सकेगी। मौके पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, रेलवे चिकित्सालय के अधीक्षक डा. सुबोध कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे। रेलवे अस्पताल में आक्सीजन की नहीं होगी कमी
रेलवे कर्मियों को अब आपात स्थिति में आक्सीजन के लिए बाजार में भटकना नहीं पड़ेगा। आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इसे चालू कर दिया गया। रेलवे अस्पतालों के बेडों पर आक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप की वायरिग भी कर दी गई है। 12 हजार लीटर के 32 आक्सीजन सिलेंडर भरने की होगी क्षमता
मंडल रेल अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री केयर फंड से करीब 80 लाख रुपये की लागत से आक्सीजन प्लांट बनाया गया है। इरकान बेस निर्माण ने इसका कार्य किया है। आक्सीजन प्लांट में 12 हजार लीटर के 32 सिलेंडर भरे जाएंगे। प्लांट से प्रतिदिन 500 लीटर आक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा। आक्सीजन प्लांट लगने के बाद अस्पताल परिसर में पाइपलाइन के माध्यम से सप्लाई शुरू होगी।