Friday, November 29, 2024
Samastipur

आभरब्रीज निर्माण को लेकर 20 जनवरी को पदयात्रा के मार्फत डीआरएम एवं डीएम को स्मार-पत्र सौंपा जाएगा-रेलवे विकास मंच

17 जनवरी को टेम्पू प्रचार एवं मुक्तापुर, भोला टाकीज, स्टेशन चौक पर सभा-शत्रुधन राय

भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर समस्तीपुर रेलवे विस्तार एवं विकास मंच के बैनर तले 17 जनवरी को टेम्पू-लाउडस्पीकर प्रचार समेत नुक्कड़ सभा करने एवं 20 जनवरी को 11 बजे से मुक्तापुर रेल गुमटी से सर्वदलीय पदयात्रा निकालकर डीआरएम एवं डीएम को प्रदर्शन के जरिये स्मार-पत्र सौंपा जाएगा. इस आशय का निर्णय रविवार को शहर के डीआरएम चौक स्थित यात्री शेड में रेलवे विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले आयोजित बैठक में लिया गया. तत्पश्चात डीआरएम चौक पर एक सभा का आयोजन भी किया गया. सभा की अध्यक्षता राजद नेता संजीव कुमार राय ने की. संचालन माकपा के रधुनाथ राय ने की. कांग्रेस के डोमन राय, राजद के राकेश कमार ठाकुर, राम विनोद पासवान, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राज कुमार चौधरी, वार्ड कमीशनर सुखदेव सहनी, चीनी मिल मजदूर यूनियन के शशिभूषण शर्मा, रामजतन महतो, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला, रामवली राय, मो० नौशाद आलम, शाहीद अहमद समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया.

सभा को संबोधित करते हुए रेलवे विकास एवं विस्तार मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि रेल बजट से आवंटन के बाबजूद भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर आभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है. रेल गुमटी बंद रहने से ताजपुर-समस्तीपुर मार्ग अमूमन जाम रहता है. ठीक इसी प्रकार मुक्तापुर रेल गुमटी बंद रहने से समस्तीपुर-दरभंगा सड़क मार्ग जाम रहता है. इससे आम-आवाम को सिर्फ आवागमन में परेशानी ही नहीं बल्कि जान-माल की हानि भी होती रही है बाबजूद रेल एवं जिला प्रशासन मौन है. इसके खिलाफ आंदोलन से सरकार एवं प्रशासन को जगाने की कोशिश की जाएगी. सर्वदलीय नेताओं ने उक्त आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील जिलेवासी से की है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!