मालपुर पंचायत भवन पर किसानों को जागरूक करने को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
दलसिंहसराय प्रखंड के मालपुर पुरवारी पट्टी के मालपुर पंचायत भवन पर मंगलवार को हरा बिहार के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया.इस दौरान आये कलाकारों ने फसल अवशेष, प्रबंधन जैविक खेती, मशरूम उत्पादन, सूक्षम सिंचाई इत्यादि मुद्दों पर नाटक व प्रदर्शनी कर जागरूक करते हुए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजना के बारे में विस्तार से बताया.मौके पर प्रखण्ड आत्मा अध्यक्ष रामनाथ सिंह,मुखिया महेश्वर राम सहित कई लोग मौजूद थे ।