Monday, January 13, 2025
Patna

15 से 18 साल तक के युवाओं का 3 जनवरी से होगा टीकाकरण, एक से कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ।

आरा, 29 दिसंबर | कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने नए साल में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के लिये टीकाकरण का रास्ता साफ कर दिया है। जिले में तीन जनवरी से किशोर-किशोरियों का टीकाकरण शुरू होगा।जिसकी तैयारी जिला स्तर पर भी तेज कर दी गयी है। दूसरी ओर, दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी आगामी 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगायी जाएगी। इससे संक्रमण से जुड़ी संभावित चुनौतियों से उन्हें निजात दिलायी जा सके। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे लेकर जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाऐं बनी हुई हैं। कोरोना के नये वेरिऐंट से बचाव के लिए सरकार व स्वास्थ्य समिति ने सचेत एवं सर्तक रहते हुए कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने की सलाह दी है। ताकि, नये वेरिऐंट के संक्रमण का प्रसार रोकने में हम सफल हो पायेंगे।

एक जनवरी से शुरू होगा 15 से 18 साल के युवाओं रजिस्ट्रेशन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने बताया, 15 से 18 साल के युवाओं के लिये टीकाकरण की प्रक्रिया 03 जनवरी से शुरू हो जायेगी। इसे लेकर विभागीय स्तर से फिलहाल विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। युवाओं के टीकाकरण के लिये कोवैक्सीन के प्रयोग की संभावना है। वर्ष 2007 व इससे पहले जन्म लेने वाले 15 से 18 साल के युवा वैक्सीन ले सकेंगे। इसके पूर्व युवाओं को पूर्व की भांति कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी शुरुआत एक जनवरी से होगी। वहीं, ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। ताकि टीका लेने में किसी को कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को दी जायेगी प्रिकॉशन डोज :
डॉ. सिन्हा ने बताया, सरकार के निर्देशानुसार 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज देने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रिकॉशन डोज टीका की दूसरी डोज लेने के 09 माह यानि 39 सप्ताह के बाद ली जा सकेगी। इसी आधार पर 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी प्रिकॉशन डोज दी जायेगी। 60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति भी अपने चिकित्सक की सलाह पर प्रिकॉशन डोज ले सकेंगे। प्रिकॉशन डोज के लिये लाभुकों को ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रिकॉशन डोज लेने के बाद कोविन पोर्टल के माध्यम से उन्हें सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करायी जायेगी। जिसमें इस संबंध में विस्तृत जानकारी दर्ज होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!