विद्यापतिधाम स्टेशन पर एसएस को लगाई गई फटकार,स्टेशन पर नल से गंदा पानी गिरने पर,रेल मंत्रालय की टीम भड़की ।
समस्तीपुर।समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर अवस्थित विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति की सात सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। टीम में रेलवे यात्री सुविधा समिति के सदस्य सुनील राम, अजय कुमार यादव, कैलाश वर्मा, परशुराम महतो, रामकुमार पाहन, व विचित्र नारायण कलिता शामिल थे।
इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं सहित पार्किंग, शौचालय, यात्री विश्रामालय, रौशनी, पेयजल, साफ-सफाई, बुकिंग काउंटर आदि का गहराई के साथ निरीक्षण किया। वहीं, प्लेटफार्म संख्या एक पर पानी के नल से गन्दा पानी निकलते देख टीम के सदस्य बिफर गये। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक मधुसूदन मंडल को फटकार लगाते हुए अविलंब उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
वहीं टीम में शामिल सदस्यों ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और सौन्दर्यीकरण पर विशेष बल दिया। हालांकि विद्यापतिधाम स्टेशन की सुविधा एवं व्यवस्था पर संतोष जताते हुए इसे बरकरार रखने एवं बेहतर सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने की बात कहीं। निरीक्षण से पूर्व स्टेशन प्रबंधक मधुसूदन मंडल ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया।
निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने विद्यापतिधाम स्थित उगना महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों से मिलकर बहुप्रतीक्षित मांग जनहित एक्सप्रेस, लोहित, पूर्वांचल, गरीब नवाज एक्सप्रेस का ठहराव व उसका नामकरण विद्यापति एक्सप्रेस करने, मंदिर के पार्श्व में उद्यान व जलाशय, स्मारक चौक के समीप अंडर समपार बनाए जाने की बात कहीं।
मौके पर रेलवे के अधिकारी डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, डीईएन प्रदीप कुमार, एईएन सौगरथ पासवान, टीआई त्रिभुवन कुमार, डीसीआइ एन के पांडेय, आईओएडब्लू विनोद कुमार, जेई कुंदन कुमार, एसएम संजीव कुमार, टीपी भोला प्रसाद यादव,सतीश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।