Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:दो दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रितिक कुमार ने जीता गोल्ड मेडल ।

दलसिंहसराय ।दलसिंहसराय के खिलाड़ीयों ने मुंगेर में 24 से 25 दिसंबर को आयोजित हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड सिल्वर और ब्रांच मेडल जीत कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है. कोच छोटू कुमार ने बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 26 जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया.जिसमें दलसिंहसराय के गोला रोड निवासी सुनील शाह वह अंजू देवी के पुत्र रितिक कुमार ने सीनियर कैटेगरी 54 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल,मेंन बाजार निवासी बिंदु पोदार एवं आशा देवी के पुत्र बृजेश रंजन ने 58 किलो भार वर्ग में ब्रांच,गंज रोड निवासी किरण कुमारी के पुत्र विज्ञात सूरी ने सब जूनियर के कैटेगरी 35 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल,गोसपुर के निवासी विनोद सिंह एवं राम पुकारी देवी के पुत्र मनीष कुमार जूनियर कैटेगरी 48 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल,गोसपुर निवासी शंभू प्रसाद सिंह उषा देवी के पुत्र नीतीश कुमार ने जूनियर कैटेगरी 45 किलो वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता है.जीते प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रशासनिक पदाधिकारी सौरभ कुमार,ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाअध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय रेफरी मनोज कुमार सिंह,सचिव सुधीर कुमार ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर कर सम्मानित किया.
मैनेजर अवधेश कुमार के देखरेख में सभी बच्चों ने अच्छे प्रदर्शन करते हुए फिर से एक बार राज्य स्तरीय पर अपना परचम लहराया.इसे लेकर अमित कुमार,राकेश कुमार, केमनमोहन आर्य राज,कैसर रेहान,राजद नेता राज दीपक, चन्दन प्रसाद,उमेश राम,बीजेपी के नगर अध्यक्ष राजेश पासवान, गौरी शंकर, शम्भू कुमार साह सहित कई लोगो ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!