Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:वृक्ष वितरण एंव गरीबों के बीच कम्बल वितरण कर मनाया स्थापना दिवस।

दलसिंहसराय।प्रखंड क्षेत्र के बुलाकिपुर में महावीर लाल अवध बिहारी प्रसाद चित्रांश वेलफ़ेयर ट्रस्ट बुलाकीपुर का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह अध्यक्षा शैल देवी की अध्यक्षता में मनाया गया.
समारोह का उद्घाटन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार”समीर” एवं महासचिव प्रभात कुमार चौधरी के द्वारा सयुक्त रुप से किया गया.मुख्य अतिथि चाँद मुसाफ़िर एंव अतिविशिष्ट अतिथि मे अधिवक्ता सुनिल कुमार सिंह,सन्दीप कुमार सिन्हा,अनुज कुमार बिटु,अमन द्विवेदी,हरिमोहन चौधरी, कृष्णदेव प्रसाद एवं न्यायालय सहायक राम सिंह समारोह में उपस्थित थे.समारोह में वृक्ष वितरण एंव दर्जनों गरीबो के बीच कम्बल का वितरण किया गया.समारोह में मुख्य वक्ता प्रो.नरनारायण अव्धेश कुमार ने कहा कि यह संस्थान लोगो की भलाई का करती है.इसके कारण कई गरीब निर्धनों के बच्चे आज पढ़ाई कर रहे है.जो काबिलेतारीफ है.आगत अतिथियो का स्वागत सचिव मुकेश कुमार कर्ण ने किया. मौके पर रणधीर कुमार,मनोज कुमार,चाँद बाबु, ऋषिकेश कर्ण,कृष्णा कर्ण,प्रमोद प्रसाद, विजयशंकर महतो,कृष्णमोहन प्रसाद,पर्णव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!