Monday, March 10, 2025
Patna

राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों द्वारा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय

रविंद्र भारती म्यूजिकल ग्रुप एंड भारती संगीत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को महाविद्यालय कला मंच पर जिले में आगामी 28 एवं 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कलाकृतियों की पूर्वाभ्यास कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया।

इस दौरान समूह लोकगीत नाटक एवं अन्य प्रकार के कलाकृतियों को संगीत शिक्षक रविंद्र कुमार भारती के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।

इनके संरक्षण में सांस्कृतिक संरक्षक अरविंद कुमार भारती, रामानुज प्रसाद सिंह, बलराम पंडित , इंद्रजीत कुमार सहित कई लोग इन कलाकारों के प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए काफी तन्मयता के साथ युवा महोत्सव कार्यक्रम में भागीदारी निभाने को लेकर पूर्वाभ्यास करवाते दिखे।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान भाग लेने वाले कलाकारों को विभिन्न प्रकार के गीत- संगीत, लोकगीत, समूह लोक गायन, नाटक आदि कलाकृतियों की प्रशिक्षण दी जा रही है।

इस दौरान हारमोनियम पर रविंद्र कुमार भारती, तबला वादन चंदन कुमार, नाल पर गोपाल कुमार, गिटार लोकेश कुमार, झाल अजीत कुमार एवं अभय कुमार के द्वारा गायन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर कलाकारों की ओर से जाट जटिन समूह लोकगीत राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए।

जबकि लखीसराय कलाकारों की ओर से सुना सुना लागे भवनवा,बोला पिया कब अईवा के राग पर समूह लोकगीत प्रस्तुत किए गए ।

समूह लोकगीत कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार साक्षी, सृष्टि, सुमेधा आर्य, शीला भारती, मानसी ,शालू, खुशबू कुमारी ,सुधा कुमारी, रीता कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी, मान्यता भारती ,प्रशिक्षिका संगीत शिक्षक मालती कुमारी भी तमाम लोगों को पूर्वाभ्यास करने वाले कलाकारों को समूह गायन में सहयोग देती दिखीं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!