दलसिंहसराय:मैथमेटिक्स प्रतियोगिता परीक्षा में आरुषि बनी डिस्ट्रिक्ट टॉपर
दलसिंहसराय।
राष्ट्रीय गणित दिवस पर मेधावी छात्रों के लिए श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता परीक्षा में संत जोसफ पब्लिक स्कूल दलसिंहसराय की 12 वीं की छात्रा आरुषि कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनी है.विद्यापतिनगर निवासी पिता रामपदारथ महतो व माता कुमारी शैलजा की पुत्री आरुषि कुमारी पहले से ही होनहार छात्रा है. टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स परीक्षा का आयोजन समस्तीपुर में किया गया था.इसे लेकर संत जोसफ के प्रिंसिपल उदय कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा,ए.के.पांडे,रौशन कुमार सहित कई लोगों ने आरुषि को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना किया है.