मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने की मांग : हबीबुर्रहमान
किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत में मध्य विधालय समदा को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने एवं इसकी खाली जमीन पर प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के निर्माण को निरस्त करते हुए विद्यालय भवन बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम डॉ आदित्य प्रकाश को आवेदन दिया। कोचाधामन विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी सह समाजसेवी हबीबुर्रहमान ने बताया कि दौला पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय समदा की स्थापना प्राथमिक विद्यालय के रूप में सन् 1951 में हुई थी। वर्ष 2006 में इसका उत्क्रमित मध्य विद्यालय समदा के रूप में हुआ। चूँकि इस इलाके की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहाँ के बच्चों को प्रारंभिक कक्षाओं के पश्चात लगभग 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित उच्च विद्यालय दौला, सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल होकर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक दूरी एवं भोगोलिक जटिलता के कारण यहाँ के बच्चे विशेषकर बालिकायें अपनी आगे की पढ़ाई से वंचित हो जाती है। इस लिए मध्य विद्यालय समदा को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करना अति आवश्यक है। चूँकि दान शुदा विद्यालय की खाली जमीन जो मौजा खिरदह समदा, थाना नं0 67 खाता नं० 175, खेसरा नं 1243/011 डी०. 1244/015 डी०, 1245/060 डी०, कुल रकबा 087 डिसमिल प्राईमरी (स्कूल) लोकल बोर्ड के नाम से रेजिस्टर-2 (दो) खाताधारी संख्या में दर्ज है, को उच्च विद्यालय के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। आवेदन में लिखा है कि इस इलाके के बच्चों की भविष्य को देखते हुए मध्य विद्यालय समदा को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने एवं विद्यालय की खाली जमीन पर प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन का निर्माण निरस्त कर, उस पर उच्च विद्यालय कायम करने की कृपा की जाय। दियेे गये आवेदन में मुखिया प्रतिनिधि अखलाकुर हुसैन ,
विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष नजमा खातुन, सचिव शाही अजरा खानम, मंगनी देवी, निर्मला देवी सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर है।