दलसिंहसराय:10 दिनों से लापता लाल बहादुर का शव पानी लगे खेत मे मिला,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दलसिंहसराय प्रखण्ड क्षेत्र के मुक्तियापुर,सालखन्नी पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी 45 बर्षीय लाल बहादुर साहनी जो पिछले 10 दिनों से लापता थे ।उनका शव शुक्रवार को दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापतिनगर के मानियारपुर पंचायत के जनता ईट चिमनी के पास चौर में मिला है।जिसमें मछुआरे
मछली पकड़ते थे ।सूचना पर पहुचे घटहो ओपी प्रभारी चंद्रभूषण कुमार ने शव को बाहर निकालते हुए छानबीन में जुट गए ।
बताया जाता है कि मृतक लालबहादुर साहनी कही बाहर रह कर मजदूरी करते थे हाल ही में घर आए थे! बीते एक दिसम्बर को मछली पकड़ने वाला जाल लेकर घर से निकलने जिसके बाद वापस नही आया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।