दलसिंहसराय: फसलों में संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए
दलसिंहसराय।
प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियार पुर में इफको कंपनी के द्वारा निःशुल्क मिट्टी जाँच का शिविर लगाया गया.
शिविर में किसानों को मिट्टी जाँच के फायदे एवं मिट्टी जाँच के अनुसार उर्वरक प्रयोग करने एंव खेतों की उर्वराशक्ति बढाने को लेकर विस्तार से बताया गया.
फार्मटेरिया एग्रो के निर्देशक विकास कुमार ने बताया कि देश के आजादी के समय में लोगों को खाने के लिए पर्याप्त मात्रा में अन्न नही थी.इसे लेकर कृषि वैज्ञानिकों ने हरित क्रांति कार्यक्रम की शुरुआत गई.
जिसके तहत किसानो ने अपनी खेती में विभिन्न प्रकार के नए आयामों को जोड़ा.जिसमें रसायनिक उर्वरक भी अंधाधुंध मात्रा में खेतों में प्रयोग होने लगा जिससे धीरे-धीरे मिट्टी का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. नतीजा आज के परिदृश्य में गांव में किसानों के खेतों में कहीं कहीं जमीन ऊसर सी दिखने लगी.यह मिट्टी में दिखने वाला सांकेतिक बदलाव दर्शाता है कि हमें खेती में फसलों में संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए और खेतों में उर्वरक के साथ-साथ जैव उर्वरक, जैविक खाद खेतों में प्रयोग करना चाहिए.
जिससे मृदा में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा बनी रहे.मौके पर कौशिक कुमार पांडेय ,आदर्श ग्राम कृषक सेवा के अध्यक्ष अशोक कुमार एवं मोख्तियार पुर के किसान विष्णुदेव महतो,प्रमोद कुमार ल,बोधन सिंह ,पिंटू कुमार,सियाराम महतो,अरविंद कुमार , जयकिशुन महतो,अविनाश कश्यप आदि किसान उपस्थित थे.