Tuesday, January 14, 2025
Patna

कोसी रेल पुल प्रोजेक्ट पूरा,90 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें,दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम पूरा।

मुजफ्फरपुर।पूर्वोत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। इसके लिए कटिहार के पास कुरसेला में कोसी रेल पुल पर दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने पर रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वी परिमंडल, कोलकाता) एएम चौधरी ने निरीक्षण किया।

सोनपुर मंडल के कटरिया-कुरसेला दोहरीकरण व विद्युतीकरण के निरीक्षण के क्रम में 120 किमी प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त ने इस पुल से 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से ट्रेन परिचालन की मंजूरी दी है।

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सोनपुर रेल मंडल के तहत आने वाले रेल पुल पर दोहरीकरण व विद्युतीकरण होने से असम जाने वाली ट्रेनों के परिचालन आसान हो जाएगा। पुल पर एक साथ अप व डाउन ट्रेनें चल सकेंगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!