Saturday, March 15, 2025
Patna

कोरोना संक्रमण के नए वेरियंट को देखते हुए व्यवसायी वर्ग लोगों को सावधानी बरतने का कर रहे अपील

सासाराम/ 17 दिसम्बर। कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। देश के कई राज्यों में इसके मरीज भी मिल रहे हैं। ऐसे में बिहार सरकार भी लोगों को सतर्क रहने के लिए बार-बार अपील कर रही है। वही संक्रमण के खतरे को लेकर सबसे ज्यादा बेचैनी व डर रोहतास जिला के व्यवसाई वर्ग में देखा जा रहा है। कोरोना को लेकर दो बार लॉक डाउन लगने की वजह से व्यवसाइयों की जिस तरह से कमर टूटी है अब व्यवसाई नहीं चाहेंगे की वैसी स्थिति आए। ऐसे में अब जिले के व्यवसाई वर्ग के लोग भी खुद तो सावधानी बरत ही रहे हैं लोग को भी सावधानी बरतने के लिए अपील कर रहे हैं। ताकि कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट से बचा जा सके और सभी कार्य बेहतर तरीके से सुचारू रूप से चल सके जिससे हर तबके के लोगों का जीवन यापन सुचारू रूप से हो सके।

• बरनाला इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर दशमेश सिंह बरनाला का कहना है, लॉकडाउन की वजह से व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है। व्यवसाय को पटरी पर आने में 15 से 20 साल का समय लग जाएगा। ऐसे में यदि एक बार और लॉकडाउन होता है तो हालात काफी बदत्तर हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ऐसी स्थिति से बचने के लिए लोगों को खुद जागरूक होना पड़ेगा और संक्रमण के बचाव के लिए जो भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं उसे पूर्ण रुप से पालन करना होगा।

• आभूषण व्यवसायी दीपक वर्मा ने कहा, कोरोना काल का लॉक डाउन सभी के लिए बुरा वक्त रहा है। ठेला वाले, फेरी वाले, रिक्शा चालक या फिर छोटे या बड़े दुकानदार सभी के लिए काफी बुरा रहा है। ऐसी स्थिति का पुनरावृति ना हो इसके लिए हम सभी को सावधान रहना होगा और ज्यादा से ज्यादा गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा, सबसे पहले लोगों को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए और घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरत करना चाहिए।

• ओम वस्त्रालय के प्रोपराइटर पुनीत कुमार ने कहा, कोरोना का तीसरा लहर तो आना ही है। ऐसे में हम लोगों को अधिक से अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विकसित देश इस संक्रमण की मार झेल रहे हैं हम लोग तो अभी काफी उनसे पीछे हैं। ऐसे में हम लोगों को खुद से सावधानी बरतना ही सबसे बड़ा हथियार होगा। उन्होंने कहा, जिंदा रहेंगे तो व्यवसाय को खड़ा किया जा सकता है। ऐसे में जरूरी है सबसे पहले खुद को बचाना है। इसके लिए कोरोना का जो भी गाइडलाइन है उसे पूरी तरह से पालन करें।

• अल बेक डॉट कॉम रेस्टोरेंट के संचालक गौरव कुमार कहते हैं, संक्रमण काल का लॉकडाउन के बारे में सोचने पर आज भी दिल दहल जाता है क्योंकि जिंदगी की सारी पूंजी लगाकर व्यवसाय शुरू करने के बाद पूरी तरह से बंद हो जाए तो जीवनयापन मुश्किल है। ऐसे में कोरोना का नया वेरिएंट एक बार फिर डरा रहा है। उन्होंने कहा, सावधानी से ही हम लोग इस पर विजय पा सकते हैं तो हम लोग जितना अधिक से अधिक सावधानी बरतेंगे उतना कोरोना संक्रमण प्रसार को रोक सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!