जिले के नवनिर्मित जीएनएम् स्कूल एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ वर्चुअल उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन
सूबे में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। ग्रामीण इलाके में नए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की 02 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान शेखपुरा पटना के परिसर से किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सात निश्चय योजना के तहत जिले के किशनगंज प्रखंड के मोतिहारा पंचायत में 2.33 करोड़ की लागत से नवनिर्मित जीएनएम् स्कूल एवं 1.24 करोड़ की लागत से पोठिया प्रखंड के चिचुआबाड़ी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन से पंचायत वासियों में खुशी-
सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद ने कहा की जिले के पोठिया प्रखंड के क़स्बा कालियागंज पंचायत अन्तर्गत चिचुआबाड़ी गांव में सात निश्चय योजना अंतर्गत 1.24 करोड़ रुपये की लागत से बीएमएसआईएल पटना द्वारा नवनिर्मित 06 शैया वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होने से इस इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं पूरे पंचायत वासियों में खुशी की लहर है। सभी ग्रामीणों लोगों को इसका लाभ अब मिलने लगेगा । सिविल सर्जन ने बताया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के तहत एक आयुष,दो एमबीबीएस एक टेक्नीशियन, एनएम,जीएनएम तथा एक फार्मासिस्ट का पद होगा जो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित होंगे।
अब जिले में कुल 15 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-
सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद ने बताया कि जिले में अब कुल 15 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो गये हैं। जहां स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। जिसके तहत इन केंद्रों पर पर्याप्त एवं प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ, माता एवं शिशु संबंधित चिकित्सा सेवाएं, ओपीडी के समय हमेशा चिकित्सक व मुफ्त दवाइयां और जांच सुविधाएं मिलेंगी।
सात निश्चय योजना के तहत जीएनएम् स्कूल का निर्माण –
सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद ने बताया कि जिले में सात निश्चय योजना के तहत मोतिहारा पंचायत अंतर्गत बिहार स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा किशनगंज जिले में गर्ल्स नर्सिंग एण्ड मेडिकल ट्रेनिंग स्कूल सह छात्रावास का निर्माण किया गया है। इस आवासीय छात्रावास में जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को रहने की अनुमति दी जाएगी। इसमें 31 सिंगल एवं 69 डबल रूम बनाया गया है। इसके अलावा इसमें मेडिकल ट्रेनिंग स्कूल भी चलाया जाएगा। करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन स्कूल एण्ड छात्रावास बनाने की शुरुआत 17 नवम्बर 2019 में की गयी थी। जो 28 जून 2021 में पूर्ण हुई और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेर्चुअल उद्घाटन किया है |