आर एल महतो बी एड कॉलेज में जद यू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने किया खेल महोत्सव का उद्घाटन
आज दलसिंहसराय स्थित आर एल महतो बी एड कॉलेज में चार दिवसीय मध निषेध खेल महोत्सव का उद्घाटन जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री उपेंद्र कुशवाहा एवं महाविद्यालय के निदेशक श्री प्रशांत कुमार पंकज के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । श्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में प्रतिभा तलाशने के लिए इस तरह के प्रतियोगिता का होना अति आवश्यक है । खेलकूद से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है, साथ ही स्वस्थ आदतें भी विकसित होती है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जदयू संगठन प्रभारी, समस्तीपुर श्री अमरेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर महाविधालय के निदेशक श्री प्रशांत कुमार पंकज ने बताया कि इस प्रकार के खेल महोत्सव कराने का मेरा मकसद है की सिर्फ शिक्षा ही नहीं, अपितु खेलकूद से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है । इस खेल महोत्सव में दो दिवसीय चलने वाले स्व. राम लखन महतो मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता भी कराया जा रहा है, जिसमें विभिन्न जिलों की लगभग दस टीमें हिस्सा लेगी । इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आप-पास के इलाकों के खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा, जिससे वह आगे राष्ट्रीय खेल में भी भाग ले सकेंगे ।
आज खेले गए खेल प्रतियोगिता में स्लो साइकिल रेस में बालक वर्ग में प्रथम स्थान भगवान दास, द्वितीय स्थान नीतीश कुमार एवं तृतीय स्थान मुन्ना कुमार विजेता रहे । बालिका वर्ग प्रथम स्थान आरती कुमारी, द्वितीय स्थान अनुपम कुमारी एवं तृतीय स्थान ज्योति प्रिया विजेता रही । वहीं गोला फेंक में बालक वर्ग में प्रथम स्थान विक्की कुमार रजक,द्वितीय स्थान सुमित कुमार एवं तृतीय स्थान सुतीन कुमार विजेता रहे । बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हीरा कुमारी, द्वितीय स्थान गुड़िया कुमारी एवं तृतीय स्थान आरती कुमारी विजेता रही । इन सभी लोगों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
खेल के दूसरे दिन बैडमिंटन, शतरंज, कैरमबोर्ड आदि खेलों का आयोजन किया जायेगा ।
इस खेल महोत्सव कार्यक्रम श्री अनंत कुशवाहा, तकी अख्तर, स्वीटी प्रिया, राम सकल महतो, मनोज राम, कमलेश कुशवाहा, अमरेश कुमार महतो,कमलेश कमल, राम सेवक सिंह, सत्यसंघ भारद्वाज, राम दयालु महतो, लाल बाबू महतो, आदित्य ठाकुर, विनोद चौधरी, राम करण चौधरी, सीता राम महतो, नंद कुमार कुशवाहा, नंद किशोर सिंह, विजय शंकर पोद्दार, अमित अभिषेक, मनोहर कुमार, देवेंद्र पाठक इत्यादि लोग भी उपस्थित थे ।
सभी जीते खिलाड़ियों को खेल समापन के दिन सभी लोगों को कप के साथ-साथ प्रमाण पत्र दिया जाएगा । महोत्सव को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार, निधि नंदा, मुकेश कुमार, डॉ. विवेक दत्त, पल्लव कुमार पारस इत्यादि महाविद्यालय से जुड़े लोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।