Tuesday, March 18, 2025
Samastipur

पगड़ा में जमीन की अलग अलग वैल्यूएशन लगा रजिस्ट्री में सरकार को लगाया 13 लाख का चूना

दलसिंहसराय।

जिला अवर निबंधन मणि रंजन ने दलसिंहसराय के पगड़ा स्थित एक जमीन की रजिस्ट्री में सरकार को 13 लाख का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है.इसे लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मणि रंजन ने पगड़ा स्थित एक जमीन के रजिस्ट्री को लेकर 2 मार्च 2021 को जांच कर उस जमीन को आवासीय बताते हुए एक लाख 42 हजार प्रति डिसिमिल की दर से राजस्व मूल्य लगाया था।जबकि उसी जमीन का तीन माह बाद 14 जून 2021 को अवर निबंधक ने स्वयं जांच कर कृषि भूमि बताते हुए 20 हजार प्रति डिसिमिल लगाया.इन मामलों में उस 136 डिसिमल जमीन का रजिस्ट्री तक हो गई.जिससे सरकार को 13 लाख से ऊपर का चूना लगा.वही एक व्यक्ति द्वारा शिकायत के बाद

अधिकारियों ने उक्त जमीन पर पहुँच कर जांच करते हुए आगे की करवाई में जुट गए ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!