समस्तीपुर:इंटरलाकिग कार्य को ले नौ दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी सात ट्रेनें
समस्तीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड के गौतमस्थान स्टेशन पर नन इंटरलॉकिग एवं प्री नन इंटरलॉकिग और दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन बाधित होगी। इसको लेकर आगामी 17 से 25 दिसंबर तक समस्तीपुर रेल मंडल होकर परिचालित होने वाली ट्रेनें मार्ग परिवर्तित होकर परिचालित होगी। इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट आरिजनेशन तथा री-शिड्यूलिग करने का निर्णय लिया गया है। इसमें पूर्व मध्य रेल अंतर्गत विभिन्न रेल मंडल होकर परिचालित होने वाली सात ट्रेनें मार्ग परिवर्तित होकर परिचालित होगी। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि रेलवे विकास कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में आंशिक रूप से अस्थायी बदलाव किया गया है। मार्ग परिवर्तित होकर परिचालित होने वाली ट्रेनें :
– जयनगर से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी 17, 19 एवं 24 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित होकर छपरा-भटनी-मऊ रेलखंड से परिचालित होगी।
– अमृतसर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी 17, 19, 22 एवं 24 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा रेलखंड से परिचालित होगी।
– नई दिल्ली से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 16 एवं 18 से 23 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा रेलखंड से परिचालित होगी।
– दरभंगा से अहमदाबाद के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 19166 साबरमती एक्सप्रेस 18 एवं 25 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ रेलखंड से परिचालित होगी।
– अहमदाबाद से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 19165 साबरमती एक्सप्रेस 22 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा रेलखंड से परिचालित होगी।
– गोंदिया से बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 21 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा रेलखंड होकर परिचालित होगी।
– डा. अम्बेदकर नगर से कामाख्या के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 19305 एक्सप्रेस 23 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा रेलखंड होकर परिचालित होगी। नियंत्रित होकर परिचालित होने वाली ट्रेनें :
– अहमदाबाद से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 19165 साबरमती एक्सप्रेस 17 एवं 19 दिसंबर को 20 मिनट नियंत्रित होकर चलाई जाएगी।
– आनंद विहार से रक्सौल के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14016 एक्सप्रेस 20 दिसंबर को 50 मिनट नियंत्रित होकर चलाई जाएगी। शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजनेशन
– सियालदह से बलिया के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 16 से 24 दिसंबर तक छपरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी। यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी।
– बलिया से सियालदह के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 17 से 25 दिसंबर तक छपरा स्टेशन से चलाई जाएगीँ। यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।