Sunday, February 2, 2025
Samastipur

ब्लॉक रोड में कमजोर नाले में गिट्टी लदा टाटा 407 धंसा, यातायात वाधित

दलसिंहसराय,शहर के ब्लॉक रोड में बुधवार को प्रखंड कार्यालय के पास गिट्टी लदा टाटा 407 कमजोर नाले के ढक्कन पर चढ़ जाने के कारण नाले में उसका चक्का धंस गया.जिससे ट्रक ड्राइवर व खलासी को हल्की चोट आई.वही कोर्ट कचहरी,अनुमंडल जाने वाला मुख्य रास्ता अवरुद्ध हो गया.जानकारी के अनुसार गिट्टी लदा टाटा 407 दलसिंहसराय ब्लॉक रोड में कोर्ट की ओर जा रहा था.सामने से आरहे गाड़ी को साइड देने को लेकर ड्राइवर ने गाड़ी को साइड किया तभी गाड़ी का चक्का कमजोर नाले को तोड़ते हुए नाले के अंदर चला गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!