दलसिंहसराय:जाँच परीक्षा समाप्ति बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर सम्मान समारोह का आयोजन
दलसिंहसराय।
शहर के गुरुआश्रम दलसिंहसराय में बुधवार को
सामूहिक सभी वर्गों का मैट्रिक व इंटर का बोर्ड पैटर्न एंव नवम व ग्याहरवीं का मासिक शिक्षण पैटर्न पर जाँच परीक्षा समाप्ति बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र कुमार जबकि संचालन आयुष कुमार ने किया.
जिसमें वर्ग नवम से प्रथम स्थान साक्षी प्रिया व प्रकाश कुमार ,द्वितीय स्थान जुली व अभिजीत राज जबकि तृतीय स्थान अश्वनी व मुकेश कुमार ,वर्ग दशम से प्रथम स्थान विवेक कुमार ,द्वितीय आलोक कुमार,तृतीय अमन कुमार जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए डॉली,अनुष्का, सालनि, आरती व कोमल,वर्ग ग्याहरवीं से प्रथम स्थान हेतु मधुरिमा व आशिफ,द्वितीय स्थान सायना समीम व मनोज, तृतीय स्थान ज्योति व मो जमाल ओर वर्ग बाहरवीं से प्रथम स्थान गौरव द्वितीय स्थान श्रीकांत निराला,तृतीय स्थान स्वाति जबकि सांत्वना पुरस्कार हेतु दीपशिखा,विशाल, निभा,काजल सहित अन्य छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.इस अवसर पर निदेशक प्रीति प्रिया,मार्गदर्शक रामगणेश कुमार सिंह,शिक्षक अविनाश कुमार,कमल कुमार,अर्जुन कुमार,धर्मेंद्र कुमार, कार्यालय प्रभारी उमा भारती व रामाशीष झा सहित कई लोग मौजूद थे.