Sunday, February 2, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रूटिन बनाकर पढाई करने से लक्ष्य अवश्य मिलेगा:डीएसपी ।

दलसिंहसराय।उजियारपुर . दलसिंहसराय डीएसपी इनदिनों शिक्षक की भूमिका में भी नजर आ रहे हैं . बुधवार को वे एक बार फिर से प्रखंड के अंगारघाट मध्य विद्यालय में बुधवार को डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बच्चों को ऑपरेशन संस्कार के तहत पढाते हुए संस्कार बढ़ाने पर बल दिया . डीएसपी ने कहा कि जब बच्चों में संस्कार रहेगा तो वे गलत काम नहीं करेंगे . मादक पदार्थों से खुद को दूर रखेंगे .वही बच्चा कल समाज व राष्ट्र का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका निभायेगा . उन्होंने बताया कि जब संस्कार रहेगा तो वे अच्छे कार्य करेंगे . बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर अच्छे कर्म करने की संकल्प दिलाया . उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के लिए आठ घंटे सोने तथा पढाई करने पर बल दिया . उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रूटिन बनाकर पढाई करने से लक्ष्य अवश्य मिलेगा . डीएसपी ने छात्र – छात्राओं से अपनी पढ़ाई से संबंधित कहानी सुनाकर उनका उत्साहवर्द्धन भी किया . मौके पर थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य , एचएम बनवारी पासवान , पूर्व मुखिया अंसार अहमद सहित दर्जनों अभिभावक व बच्चे मौजूद थे .

Kunal Gupta
error: Content is protected !!