Sunday, January 12, 2025
Samastipur

बिहार के DGP ने समस्तीपुर में समाज सुधार कार्यक्रम में कहा- बेटी के घर से निकलने, स्कूल पहुंचने व लौटने तक रखे नजर

समस्तीपुर जिला मुख्यालय के पटेल मैदान में आयोजित समाज सुधार यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के DGP एसके सिंघल ने कहा कि परिवार में मां व बाप दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आज जहां देखने को मिल रहा है कि बेटियां बिना मां-बाप की अनुमति के शादी के लिए घर से निकल जाती हैं। इसका काफी दुखद परिणाम होता है। अगर आपके बच्चे स्कूल जाते हैं तो वहीं से आप पूरी नजर रखें। हमारी बेटी स्कूल पहुंची या नहीं पहुंची, पढ़ी या नहीं, स्कूल व कॉलेज से वापस आई तो खुश है या नहीं, कोई परेशान या छेड़छाड़ तो नहीं कर रहा है। हमें इसका ख्याल रखना होगा।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस तो है ही लेकिन अभिभावकों को देखना होगा तभी आपके बच्चे सही रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं। अपराध के जो नए आयाम देखे जा रहे हैं उसमें कम उम्र के लड़के पकड़े जा रहे है। ऐसा इसलिए कि इनके अभिभावक बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हम भी दिन-रात कड़ी पढ़ाई करके ही आज यहां तक पहुंचे हैं। आज कई बेटियां हैं जो शादी के लिए बिना माता-पिता की अनुमति के घर से निकल जाती हैं। इसके दुखद परिणाम निकलते हैं। कई की तो हत्या हो जाती है। हम सभी का दायित्व है कि अपने-अपने बच्चों से लगातार बात करते हुए अच्छी शिक्षा दें।

 

डीजीपी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार राज्य में पूर्ण नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति के लिए चलाए जा रहे समाज सुधार अभियान के पांचवें चरण में समस्तीपुर पहुंचे हैं। इनके नेतृत्व में आज हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। वहीं, समाज में व्याप्त कुरीतियों जो आज बीमारी का रूप ले लिया है उसे समाप्त करने में जुटे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!