Monday, March 31, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:छह बर्षीय बच्ची आग में झुलसी,इलाज के लिए भटक रही माँ

दलसिंहसराय,

थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर में एक छह बर्षीय बच्ची आग में पूरी तरह से झुलस गई.जिसका प्राथमिक इलाज अनुमण्डल अस्पताल में होने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था.जँहा पर महलहम व 3 बोतल पानी चढ़ा कर उसे दरभंगा जाने के लिए कहा गया.गरीबी की वजह से वह वापस दलसिंहसराय आगई.

बच्ची की पहचान रामपुर जलालपुर वार्ड संख्या दो निवासी बासुदेव दास की पुत्री रूबी कुमारी (6) के रूप में हुई है.दलसिंहसराय थाना पर आई बच्ची के माँ रेखा देवी ने बताया कि दो दिन पहले वह शाम को घर मे लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी.वही पास में उसकी छह बर्षीय बच्ची खेल रही थी.किसी काम से वह बाहर निकली.घर में उसका पति बासुदेव दास था.जब वह अंदर आई तब अपनी बेटी को चूल्हा में जलते देखा.जिसे आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया.जँहा उसका पति बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया.महिला ने अपने पति पर पीकर मारपीट करने,गालीगलौज करने का भी आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.महिला ने बताया कि बच्ची का पूरा शरीर जल चुका है.गरीबी की वजह से वह बच्ची के इलाज के लिए दर दर भटक रही है.थाना पर मौजूद कुछ लोगो की पहल पर बच्ची को अनुमंडल अस्पताल में ड्रेसिंग के लिए पुनः भेजा गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!