Friday, January 17, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय: सरकार हठधर्मिता त्याग सभी इंटर कॉलेजों का अनुदान भुगतान करें-गणेश प्रसाद

दलसिंहसराय।

शहर के थाना रोड में वित संपोषित शिक्षक एंव कर्मचारी कल्याण महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.जिसमें इंटर एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक को अनुदान के भुगतान को लेकर चर्चा की गई.बैठक में

प्रदेश सचिव प्रो.पी. के. झा “प्रेम” के नेतृत्व में आये सभी लोगो का स्वागत किया गया.वही वित संपोषित शिक्षक एंव कर्मचारी कल्याण महासंघ पटना के अध्यक्ष प्रो गणेश प्रसाद सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब सरकार को चाहिए कि हठधर्मिता त्याग कर अभिलम्ब सत्र २०१४-१६ का अनुदान के भुगतान का आदेश निर्गत करें.अभी तक भुगतान नही होने से वित संपोषित कर्मियों में गहरी उदासी और निराशा फैला हुआ हैं.लोग महामारी त्रासदी को भी झेल रहे हैं,ऊपर से आर्थिक रूप से टूट चुके हैं.

जबकि इनके द्वारा पढाए गए छात्र/छात्राओं को अभी बोर्ड और सरकार समय से परिक्षा परिणाम घोषित कर “मेधा दिवस”के अवसर पर सम्मानित भी कर चुके हैं.बच्चे भी सम्मानित हो रहे हैं,पदाधिकारी भी सम्मानित हो रहे हैं,डंडित सिर्फ उन्हें पढ़ाने वाले हो रहे.वही प्रोफेसर पी. के. झा ने कहा कि एक तरफ सरकार कह रही हैं,”सबका साथ -सबका विकास”दूसरे ओर इन वित संपोषित शिक्षक एंव कर्मचारीयों तथा संस्थानों का बार -बार जांच के नाम पर अनुदान राशि देने से इंकार कर रही.भला क्या दोष है,इन वित्त संपोषित कर्मियों का. इनके अनुदान विगत छ: वर्षों से लम्बित हैं.जल्द ही अनुदान नही दिया गया तो सभी कर्मी आंदोलन को बाध्य होंगे.

इस अवसर पर वित्त संपोषित शिक्षक एंव नियोजित शिक्षकों ने अपने नेता के साथ हर परिस्थिति में साथ देने का संकल्प दोहराया.मौके महासंघ के प्रो संजय सिंह,प्रो हीरा झा,प्रो ओम कुमार सिंह, नियोजित शिक्षकों के नेता सिद्धार्थ शंकर,रणजीत कुमार,नवीण कुमार,नवीण तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!