Sunday, January 12, 2025
Patna

ठाकुरगंज क्लब 30 रनों से विजयी

किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 बी डिवीजन का आज 19वां मैच शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम खगड़ा किशनगंज में ठाकुरगंज क्लब बनाम रेमंड्स क्रिकेट क्लब जूनियर के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें ठाकुरगंज क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए जिसमें अयान चौधरी ने 52 रन आयुष यादव ने 29 रन आशीष ने 27 रन का योगदान दिया वहीं रेमंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नासिफ ने दो विकेट शाहरुख ने दो विकेट एवं समीर ने 1 विकेट हासिल किए 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेमंड्स क्रिकेट क्लब जूनियर 18 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें नाहिद ने 33 रन शाहिद ने 21 रन सरफराज ने 18 रन का योगदान दिया वही ठाकुरगंज क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल राय ने 4 विकेट उदय ने दो विकेट एवं रवि ने दो विकेट हासिल कीए। 4 विकेट लेने वाले ठाकुरगंज क्लब के विशाल राय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच विशाल राय को जिले के सीनियर खिलाड़ी सद्दाम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे तारकेश्वर पोद्दार एवं फैजल खान स्कोरर गुल फराज ग्राउंड मैन हैबिट संयोजक वीर रंजन

Kunal Gupta
error: Content is protected !!