Friday, January 24, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:पार्टी का 97 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

दलसिंहसराय।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 97 वाँ स्थापना दिवस पाटी कार्यालय दलसिंहसराय मे धुम धाम से मनाया गया.झणडोतोलन अंचल सचिव का. विनोद कुमार समीर ने किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता महेशवर राम ने किया.कार्यक्रम में विनोद कुमार समीर ने पाटी के गौरव शाली इतिहास पर प्रकाश डालते कहा कि हमारी पार्टी त्याग बलिदान संघर्ष के रास्ते समाज के लिये काम करती रही है. जब तक समाज में असमानता शोषक द्बारा लोगों को शोषण होता रहेगा भाकपा शोषक के विरूद्ध संघर्ष करती रहेगी.सभा को शमभु कुमार चौधरी,राम बिलास शर्मा,पवन कुमार आजाद,शंकर राम, मोहम्मद निजाम, सुदामा देवी, कारो देवी, राम नारायन महतो, मोहम्मद युनुस उसमान अंसारी, विषणुदेव दास, बासो राय, अशोक रजक आदि ने भी सम्बोधित किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!