Monday, January 27, 2025
Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर निगम को मिलेंगी 20 सीएनजी बसें, फरवरी से परिचालन की उम्मीद

मुजफ्फरपुर।

शहर को प्रदूषणरहित बनाने को लेकर सिटी बसों का परिचालन किया जाएगा। इसको लेकर पथ परिवहन निगम स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में परिचालन के लिए 20 सीएनजी बसों की खरीदारी करेगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। इसी सप्ताह बस परिचालन के लिए नगर आयुक्त के साथ पथ परिवहन निगम के अधिकारी और बस सप्लाई करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि की बैठक होगी। इसको लेकर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक और डिपो अधीक्षक ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। दोनों अधिकारियों के बीच बस परिचालन और रूट निर्धारण पर गहन विचार विमर्श हुआ।

 

इसमें बस सप्लाई करने वाली टाटा कंपनी के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर खरीदारी के लिए विमर्श करने का निर्णय लिया गया। पटना में सीएनजी सिटी बसों की सप्लायर एजेंसी से भी मीटिंग में कोटेशन लाने को कहा गया है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष पांडेय ने बताया कि नगर आयुक्त से हुई वार्ता में यह निर्णय हुआ कि 20 सीएनजी बस निगम को स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत खरीद कर देंगे।

 

खरमास के बाद की जाएगी बसों की खरीद

क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि नगर आयुक्त से हुई वार्ता में यह निर्णय हुआ कि बस खरमास बाद खरीदी जाएंगी। फरवरी से परिचालन शुरू हो जाएगा। इन 2 महीने में शहर में सीएनजी पंप भी लग जाएंगे। बता दें कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 20 बसें खरीदकर नगर निगम बीएसआरटीसी को देगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पहले इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना थी। लेकिन, शहर में सड़कों की चौड़ाई कम होने और इलेक्ट्रिक बसों का मेंटेनेंस काफी महंगा होने के कारण सीएनजी बसों को चलाने का निर्णय लिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!