Thursday, March 20, 2025
Samastipur

मंसूरचक में 173 ग्राहकों का बिजली कनेक्शन कटा

मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा तय मानक से अधिक बिजली बिल बकाएदारों का कनेक्शन काटने का अभियान जारी है। इस संबंध में मंसूरचक जेई मुरारी कुमार ने बताया कि अधिक बिल बकाया रहने के कारण हवासपुर में 48, गोरापुर में 19, गोविंदपुर में 62, अहियापुर में 18 व मोमिनाबाद में 26 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बताया कि इन उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब 16 लाख का बिल बकाया है। जेई ने बताया कि विभाग ने कई बार ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस दिया और क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी किया गया। बावजूद इसके बिल बकाएदारों ने पैसे जमा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और मजबूरन कनेक्शन काटने की कारवाई की गई। जेई ने बताया कि बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा कुल तीन हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्देश मिला है। बताया कि जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटा है, वे पूरा बकाया भुगतान कर 118 रुपए का री कनेक्शन रसीद कटवा कर ही बिजली का उपयोग करेंगे अन्यथा बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!