Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में डाकेजनी का प्रयास, लॉकर रूम को बदमाशों ने किया क्षतिग्रस्त ।

दलसिंहसराय ।बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने दलसिंहसराय थाना के सामने स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में डाकेजनी का प्रयास किया । हालांकि मज़बूद लॉकर के कारण तकरीबन आधे घंटे तक लॉकर तोड़ने प्रयास करने के बाद बदमाश थक हार कर वापस लौट गया। अगर बदमाशों ने लॉकर टूट जाती तो वह यह घटना जिले के लिए अब तक बैंको में हुई डाकेजनी की सबसे बड़ी घटना होती है । घटना की जानकारी शुक्रवार को उस समय हुई जब बैंक कर्मी सहायक प्रबन्धक विवेक कुमार और वन्दना कुमारी सुबह लगभग 09:40 बजे के करीब  शाखा पहुंचे तो शाखा के मुख्य दरवाजा का दोनों ताला टूटा हुआ पाया व मुख्य दरवाजा भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त था । शाखा में प्रवेश करने के पश्चात शाखा में अवस्थित लॉकर रूम का ग्रिल व लकड़ी के दरवाजा का ताला भी टूटा हुआ पाया व लॉकर रूम का दरवाजा भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त था । बदमाशों ने शाखा में अवस्थित लॉकर के दीवार को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया । जिससे लॉकर का दीवार भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद बैंक कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर बैंक का जांच किया तो पाया कि बदमाशों ने डाकेजनी का प्रयास किया लेकिन वग रुपये लूटने में असफल रहे । बैंक सूत्रों के अनुसार अगर बदमाश सफल होते तो यह बड़ी बैंक डाकेजनी होती। क्योंकि की दिवाली से एक दिन पूर्व बैंक खुली हुई थी । बैंक में स्थानीय व्यवसाय ने धनतेरस को लेकर हुए कारोबार का करोडों रुपये जमा करवाएं थे ।  इस बाबत बैंक के शाखा प्रबंधक रवि प्रांजल ने बताया कि घटना को लेकर बैंक के बड़े अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन दे दी गई है । थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने घटना की सूचना के बाद बैंक पहुचकर जांच करते हुए बैंक में लगी सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की है ।

सीसीटीवी में कैद है बैंक में घुसे बदमाश की तस्वीर, आधे घंटे तक किया बैंक लॉकर तोड़ने का प्रयास

 

बैंक के अंदर लगी सीसीटीवी में बदमाश की तस्वीर कैद हो गई है । सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बदमाश की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष का लग रहा था।बदमाश  चौकोर चश्मा और मंकी कैप के साथ साथ गमछा मुह पर लपेट रखे था । बदमाश बुधवार की रात तकरीबन 12 बजे प्रवेश करते हुए आधे घंटे तक बैंक लॉकर तोड़ने का प्रयास करने के बाद थक हार कर तकरीबन 12:30 बजे बैंक से बाहर निकल जाता है।

 

अधिकांस बैंको की सुरक्षा भगवान भरोसे ,पुलिस गश्त का दबा फेल

दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में लग भग दो दर्जन से अधिक सरकारी बैंक है तो तकरीबन सौ के आसपास पास माइक्रो फाइनांस बैंक जो हर दिनों करोड़ो रूपये का लेन देन करते है । लेकिन इन सरकारी से लेकर गैर सरकारी बैंको की सुरक्षा भगवान भरोसे दिन में है तो रात की सुरक्षा के बारे में सोचना भी एक मिथक होगी । वही स्थानीय लोगो से लेकर बैंकों की सुरक्षा को लेकर दिन रात गश्त का दबा करने वाली पुलिस की दबा कितनी सच्ची है वो आये दिन घट रही आपराधिक घटनाएं और बैंक में डाकेजनी का प्रयास पोल खोल चुकी है । लेकिन आखिर पुलिस भी क्या करे क्योंकि लोग ही तो लापरवाह है। जिन्हें खुद की सुरक्षा खुद ही करनी चाहिए लेकिन वह पुलिस के भरोसे ही अपनी सुरक्षा की गारेंटी मान लेते है ।

 

दक्षिन बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने लिया बैंक का जायजा

 

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में डाकेजनी के प्रयास की सूचना के बाद शुक्रवार को बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश प्रसाद ने शाखा का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने ने लॉकर रूम से लेकर चेस्ट रूम आदि का जांच करते हुए शाखा प्रबंधक रवि प्रांजल और सहायक प्रबंधक विवेक कुमार से घटना को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । सोर्स-जागरण ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!