दलसिंहसराय में श्रम पदाधिकारी के रूप में कार्यरत सुशील ने किया कमाल,लाया 281 रैंक ।
दलसिंहसराय।दलसिंहसराय में श्रम पदाधिकारी के रूप में कार्यरत वार्ड 30 अतरदह के निवासी सुशील कुमार दास ने 65 वीं बीपीएससी में 281 रैंक लाकर मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।
सुशील मूलतः सकरा के रामपुर किशुन उर्फ रेपूरा के स्थाई निवासी हैं इनके पिता ललित कुमार दास अवकाश प्राप्त प्रोफेसर हैं और उनके भाई मिथिलेश कुमार दास वर्तमान में अवर निबंधन पदाधिकारी के रूप में बिहार सरकार को अपनी सेवा दे रहे हैं। सुशील कुमार दास शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं ।इससे पूर्व भी इनका चयन कई नौकरीयो के लिए हुआ है।इनका पूर्व चयन बीएसएनएल में सहायक अभियंता के रूप में भारतीय रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रूप में बिहार सरकार में रेवेन्यू अधिकारी के रूप में ,श्रम पदाधिकारी के रूप में हुआ है ।वर्तमान में इन्हें मुंसिपल एग्जेक्युटिव ऑफिसर के लिए चयनित किया गया है। इसे लेकर दलसिंहसराय के एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार,
बीडीओ प्रफुल चन्द्र प्रकाश,राकेश रंजन, प्रवीण प्रियदर्शी सहित कई लोगो ने बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किया है।