Sunday, February 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:पानी से भरे गढ्ढे में मिला दो दिनों से लापता बच्ची का शव ।

दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के पगरा पंचायत के वार्ड संख्या 7 में दो दिनों से लापता एक बच्ची का शव सोमवार को पगरा के वार्ड संख्या 7 में ही पानी से भरे एक गढ्ढे में तैरता मिला.शव की पहचान पगरा वार्ड संख्या 7 निवासी लक्षमण महतो की पुत्री विभा कुमारी(12) के रूप में हुई है.बताया जाता है कि बच्ची पिछले 2 दिनों से घर से गायब थी.परिजनों द्वारा अपने आसपास व सगे संबंधियों के यहाँ काफी खोजबीन किया जा रहा था.
परन्तु वह नही मिली.आज ग्रामीणों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि एक बच्ची का शव गांव के ही प्राथमिकी विद्यालय के पास बने गड्ढे में तैर रही है.सूचना पर पहुँचे परिजनों ने शव की पहचान की जिसके बाद शव को ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची मन्दबुद्धि थी.वही परिजनों ने शव के गढ्ढे से निकलने के बाद अपने साथ घर ले गए.हालांकि बच्ची की डूबने से मौत हुई या अन्य कोई कारण से यह स्पष्ट नही हो सका.थानाध्यक्ष कुमार ब्रिजेश ने बताया कि घटना को लेकर किसी प्रकार का आवेदन अभी नही मिला है.मिलने पर छानबीन की जाएगी.
सोर्स:प्रभात खबर,कुणाल गुप्ता।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!