Saturday, January 11, 2025
Samastipur

बुलाकिपुर और महावीर चौक पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित ।

दलसिंहसराय ।शहर के महावीर चौक स्थित एक होटल में रविवार को पशुपालन किसान सेवा संघ के द्वारा दलसिंह सराय प्रखंड के मुखिया,सरपंच,जिला परिषद सदस्य सम्मान समारोह बसंत कुमार चौधरी की अध्यक्षता में किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव घनश्याम राय,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र यादव, प्रोफेसर राम भरत ठाकुर, संघ के संस्थापक अध्यक्ष वैद्यनाथ चौधरी, जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया.सम्मान समारोह में जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी, सुनीता कुमारी के साथ मुखिया व सरपंच को मिथिला विधिविधान के साथ सम्मानित किया गया.मौके पर कई लोग मौजूद थे.
दूसरी ओर महावीर लाल अवध बिहारी प्रसाद चित्रान्श वेलफ़ेयर ट्रस्ट द्वारा नवनिर्वाचित त्रिस्तरिय पंचायत प्रतिनिधि 2021 के सम्मान मे अध्यक्षा शैल देवी के अध्यक्षता मे बुलाकीपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमे बुलाकीपुर पंचायत और उसके अगल- बगल के पंचायतो के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य,पंच,  सरपंच,मुखिया को पाग,चादर,पुष्प्माला और प्रशस्ति पत्र देकर सचिव मुकेश कुमार कर्ण ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र प्रसाद ने किया.
मौके पर कन्हैया लाल चौधरी, मुखिया रामसेवक साह,निर्मला कुमारी, प्रेमशिला देवी,ललन कुमार इसर, बाबुलाल साह,प्रमोद प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विजयशंकर महतो,चान्द बाबु,ऋषिकेश कुमार,कृष्ण कुमार और सुबोध प्रसाद उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!