Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:शारदीय नवरात्र दुर्गोत्सव सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण का होगा आयोजन ।

दलसिंहसराय।कला के प्रति समर्पित संस्था विज़ुअल आर्ट फाउंडेशन दलसिंहसराय द्वारा इस साल भी ग्यारहवीं शारदीय नवरात्र दुर्गोत्सव सह सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया जा रहा है.
संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि
शारदीय नवरात्र में कुम्हारों के द्वारा बने सुंदर कलात्मक प्रतिमाओं के रूपाकारों और कलात्मक पंडालों व पारंपरिक मूर्तिकला का अद्भुत रूप देखने को मिलती है. जिसे संस्था के माध्यम से सम्मान सह उम्दा प्रदर्शन करने बाले पूजा समितियों को पुरस्कृत किया जाता है.इस बार दलसिंहसराय नगर परिषद के अलावे ग्रामीण क्षेत्र सहित समस्तीपुर नगर निगम जिला के अंर्तगत बाह्य श्रेणी के रूप जोड़ा गया है, जिसमें समस्तीपुर नगर निगम ,रोसड़ा, ताजपुर,शाहपुर पटोरी,मुसरीघरारी को भी शामिल किया गया है.यहाँ स्थित दुर्गा पूजा समितियों से मिल कर इस आयोजन में भाग लेने को प्रेरित किया जा रहा है.दुर्गा पूजा के पूर्व एक सात सदस्यी निर्णायक मंडली के द्वारा सभी दुर्गा पूजा पंडालों का भर्मण किया जाएगा एंव शोसल मीडिया से भी वोटिंग किया जायेगा .निर्णायक कमिटी में वाराणसी से राजेश कुमार मूर्तिकार,पटना से मनीष उपाध्याय चित्रकार ,लोक कला चित्रकार समस्तीपुर से कुंदन कुमार राय ,दलसिंहसराय से समकालीन चित्रकार मोहम्मद सुलेमान,पंकज कुमार चित्रकार, इलाहाबाद से, पिंटू प्रसाद मूर्तिकार पटना से,संजय सिंह राजपूत चित्रकार लखनऊ से कमिटी में शामिल है.जिसमे कई तरह के सम्मान दिए जाएंगे.

इस बार पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों में दिया जाएगा।(1)सर्वश्रेष्ठ
कलात्मक प्रतिमा के लिए दुर्गा पूजा समितियों को प्रथम ,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।(2)सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमाओं के लिए शिल्पकारों को प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा।(3)सर्वश्रेष्ठ पंडाल के लिए पुरस्कार दिया जायेगा। (4)सर्वश्रेष्ठ पंडाल के आंतरिक साज-सज्जा के लिए पुरस्कार दिया जायेगा (5)सर्वश्रेष्ठ पंडाल के बाह्य साज-सज्जा के लिए पुरस्कार दिया जायेगा।(6)सर्वश्रेष्ठ लोक पारंपरिक मूर्तिकला के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।(7)सर्वश्रेष्ठ इको फ्रेंडली प्रतिमा के लिए पुरस्कार दिया जायेगा। (8)सर्वश्रेष्ठ झांकी के लिए पुरस्कार दिया जायेगा। (9)समस्तीपुर जिला के अंतर्गत बाह्य श्रेणी में दुर्गा पूजा समितियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा।(10)समस्तीपुर जिला के अंतर्गत बाह्य श्रेणी में शिल्पकारों (मूर्तिकार) को क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा।(11)शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समितियों को एक साथ समान रूप से सम्मानित किया जाएगा।(12)सभी दुर्गा पूजा समितियों के पुजारियों (पंडित)को सम्मानित किया जायेगा।(13) सभी दुर्गा पूजा समितियों के शिल्पकारों (मूर्तिकार)को एक साथ सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह में पाग ,माला, अंगवस्त्र ,ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र,पौधा, बुके से सम्मानित सह पुरस्कृत किया जायेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!