Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर स्टेशन परिसर से पिस्टल के साथ तीन युवक गिरफ्तार ।

समस्तीपुर ।समस्तीपुर स्टेशन परिसर से लोडेड पिस्टल के साथ तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है। तीनों युवक गिरफ्तारी के समय नशे की हालत में थे। रेल थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में समस्तीपुर मुफस्सिल थाना के हसनपुर जितवारपुर गांव का किशन कुमार उर्फ नवीन कुमार, नगर थाना के बहादुरपुर डेयरी गली वार्ड संख्या 27 के जितेंद्र उर्फ जीतू कुमार एवं कबीर आश्रम स्टेशन रोड के राहुल यादव उर्फ चुसनी यादव शामिल है। इसके पास से एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस एवं एक बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद की गयी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार रात स्टेशन परिसर में रेल पुलिस द्वारा चौकसी बरती जा रही थी। इसी दौरान हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस क्रम में एक के पास से लोडेड पिस्टल मिली। जिसके बाद तीनों युवक की गिरफ्तार कर रेल थाना लाया गया। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व मद्य निषेद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के द्वारा स्टेशन परिसर में पिस्टल के साथ पहुंचने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। इधर, दूसरी ओर दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना के बांकीपुर के अब्दुल रहमान को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक मोबाइल भी बरामद की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!