Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर एसपी ने दिया वाहन चेकिंग व गश्त तेज करने का निर्देश।

समस्तीपुर ।एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो शनिवार को शिवाजीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने शिवाजीनगर ओपी तथा हथौड़ी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान वे पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। ओपी अध्यक्ष कमल राम व हथौड़ी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वहीं इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। वहीं उन्होंने आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर थाना के सीमा क्षेत्रों में वाहन चेकिंग तेज करने व गश्त बढ़ाये जाने का निर्देश दिया।

 

इसके अलावे शराब कारोबारियों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी गई। एसपी ने कहा कि जिन क्षेत्रों से शराब की बरामदगी व कारोबार सूचना मिलेगी, वहां के चौकीदार नपेंगे। उन्होंने इसके लिए चौकीदारों को सख्त निर्देश दिए जाने की बात थानाध्यक्ष से कही। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने का भी निर्देश दिया। मौके पर डीएसपी सहरियार अख्तर, ओपी प्रभारी कमल राम, हथौड़ी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!