Monday, November 25, 2024
Issues Problem NewsSamastipur

समस्तीपुर:जलजमाव से तंग रेलवे कर्मियों ने ताला लगा छोड़ा रेलवे आवास ।

समस्तीपुर ।शहर के लोग गत ढाई महीने से जलजमाव के कारण बाढ़ की पीड़ा झेल ही रहे हैं। लेकिन सुविधा को लेकर चर्चा में रहने वाला रेलवे क्वार्टर के कर्मियों की समस्या भी कम नहीं हो रही। शहर के स्टेशन रोड पेट्रोल पंप के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में भी गत दो महीने से जलजमाव है। जितवारपुर रेलवे कॉलोनी में पहुंचा भी एक युद्ध के कम नहीं है। शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हो रहा। स्टेशन रोड रेलवे काॅलोनी के कर्मी क्वार्टर में ताला लगा कुछ कर्मियों ने होटल का सहारा लिया है तो कई रिश्तेदारों के जहां चले गए हैं।

रेलवे कॉलोनी परिसर में डेढ़ से दो फीट तक पानी लगा है, जबकि क्वार्टर के कमरों में भी एक फीट तक पानी गत दो महीने से जमा है। जलजमाव के कारण चारों ओर बदबू ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। उधर, सीनियर डीईएन को- ऑडिनेशन आर ने झा ने बताया कि स्टेशन रोड रेलवे कॉलोनी पुराना आर्च वाला मकान है। उक्त मकानों को तोड़कर बाजार की ओर दो प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया लाना है। धीरे-धीरे रेलवे कर्मियों को दूसरे क्वार्टर में शिफ्ट किया जा रहा है। उक्त रेलवे कॉलोनियों में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है । रेलवे ढाला से जितवारपुर रेलवे कॉलोनी जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार की योजना है। फंड उपलब्ध होते ही कार्य शुरू कराया जाएगा।

दुर्घटना में अब तक दर्जनभर रेलवे कर्मी जख्मी

जितवारपुर रेलवे ढाला से जितवारपुर रेलवे कॉलोनी जानेवाली सड़क गत दो महीने से जलजमाव का शिकार है। लगातार पानी जमा रहने के कारण सड़क जगह-जगह टूट गई है। ऊपर से पानी भरा रहने के कारण आये दिन लोग वाहन से गिरकर जख्मी हो रहे हैं। अबतक दर्जनभर से अधिक रेलवे कर्मी जख्मी हो चुके हैं। दो दिन पूर्व एक लोको पायलट व रेलवे यूनियन के एक नेता भी बाइक से गिरकर जख्मी हो चुके हैं।

कॉलोनी से पंप लगाकर दूर हो जलजमाव : कर्मी

दो महीने से अधिक समय से जलजमाव की समस्या झेल रहे रेलवे कर्मियों ने कहा कि शहर में जलजमाव को दूर करने के लिए पंप लगाया गया है। रेलवे कॉलोनियों से भी जलजमाव को दूर करने के लिए पंप लगाया जाना चाहिए। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मंडल मंत्री केके मिश्रा ने कहा कि रेलवे प्रशासन जलजमाव को दूर करने की दिशा में जल्द कार्य करें। लगातार जलजमाव के कारण पानी से सड़ांध भी निकल रहा है।

रेलवे स्टेडियम में भी लगा है पानी, बंद है खिलाड़ियों की पैक्टिस
डीआरएम आवास के पीछे रेलवे स्टेडियम व 500 से अधिक रेलवे क्वार्टर है। स्टेडियम तो डूब हुआ ही है। आसपास के कॉलोनी में भी पानी लगा हुआ है। इससे कर्मियों की परेशानी बढ़ी हुई है। रेलवे स्टेडियम में जलजमाव के कारण खिलाड़ियों की प्रैक्टिस छूटी हुई है। स्टेडियम गेट पर तो कम से कम डेढ़ से दो फीट तक पानी लगा है। फील्ड में भी एक फीट तक पानी है। लेकिन जलनिकासी की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!