समस्तीपुर, ताजपुर और पूसा प्रखंड में पंचायतों के अभ्यर्थी 13 सितंबर तक करेंगे नामांकन ।
समस्तीपुर।
राज्य में चल रहे 11 चरणों में पंचायत चुनाव के बीच जिला में दूसरे चरण से पंचायत चुनाव का आगाज सोमवार को प्रपत्र पांच के प्रकाशन के साथ हो जाएगा। वहीं 7 सितंबर मंगलवार से जिला के समस्तीपुर, ताजपुर व पूसा प्रखंडों के पंचायतों में विभिन्न पदों जिला परिषद, मुखिया, सामिति, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बताया जाता है कि जिला में दूसरे चरण से शुरू हुए पंचायत चुनाव का मतदान इसी माह 29 सितंबर को कराया जाना है।
वहीं मतदान के 2 दिन बाद ही मतगणना करा कर सभी पदों पर अभ्यर्थियों के परिणाम की घोषणा भी करा दी जाएगी। बताया जाता है कि दूसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कर्मी आदि से संबंधित सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मतदान को भयमुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सुरक्षाबलों, मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती की है।