Wednesday, February 26, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:ससुराल आए वैशाली के युवक का शव बरामद, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप ।

समस्तीपुर।सतमलपुर वार्ड संख्या- पांच में गुरुवार की सुबह एक घर से ससुराल आए युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। उसकी पहचान वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र स्थित कोआही गांव निवासी शिवचंद्र शाह का पुत्र बैजू शाह (36 वर्ष) के रूप में की गई है। मृतक के परिजन ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव निवासी दिनेश साह की पुत्री जूली कुमारी से शादी हुई थी। उससे 5 वर्ष का एक बच्चा भी है। रक्षाबंधन के दिन बैजू व उसकी पत्नी जूली दोनों सतमलपुर के लिए चली। वहीं रास्ते में विवाद होने पर बैजू पुनः घर को लौट आया। इधर विदागिरी कराने 31 अगस्त को बैजू अपने ससुराल सतमलपुर आया। मृतक के पिता शिवचंद्र साह द्वारा थाने मे आवेदन दिया गया है। इसमें मृतक की पत्नी जुली देवी,ससुर दिनेश साह सहित सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!