पटना से वाराणसी व गया के लिए तीन और ट्रेनें, बिहार के अन्य रूटों पर भी सात गाड़ियां चलेंगी ।
पटना। Indian Railway News: कोविड संक्रमण की स्थिति में सुधार के साथ-साथ भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत करने में जुटी है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने पटना (Patna), जहानाबाद (Jehanabad), गया (Gaya), अरवल (Arwal), बक्सर (Buxar), भोजपुर (Bhojpur) सहित उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli), वाराणसी (Varanasi) और अन्य जिलों के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तीन और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू कर दिया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तीन मेमू ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। इनमें से दो ट्रेनें पटना-गया रेलखंड (Patna-Gaya rail section) पर जबकि एक ट्रेन पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी जंक्शन रेलखंड (Patna-PDDU-Varanasi rail section) पर चलेगी। इसके अलावा सात जोड़ी अन्य सवारी गाड़ियों के परिचालन का भी निर्णय लिया गया है।
पटना से सुबह में वाराणसी के लिए ट्रेन
03298 मेमू स्पेशल पटना जंक्शन से सुबह 5.45 बजे खुलेगी। यह ट्रेन सचिवालय हाल्ट, फुलवारीशरीफ, दानापुर, नेउरा, सदीशोपुर, बिहटा, कोईलवर, आरा, बिहिया, रघुनाथपुर, डुमरांव, बक्सर, गहमर, दिलदारनगर, जमानिया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए दोपहर 01.10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर इस ट्रेन का आगमन समय दोपहर 12.00 बजे निर्धारित किया गया है। आरा में यह ट्रेन सुबह 7.00 बजे जबकि बक्सर में सुबह 09.05 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 03289 डाउन मेमू स्पेशल बनकर वाराणसी से शाम 3.00 बजे खुलकर 4.20 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय, 7.10 में बक्सर, 9.00 बजे आरा होते हुए रात के 12.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। दानापुर में इस ट्रेन का आगमन रात के 10.10 बजे ही हो जाएगा।
पटना से सुबह 6.30 बजे गया के लिए ट्रेन
पटना जंक्शन से सुबह 06.30 बजे खुलने वाली 03337 मेमू स्पेशल 7.55 में जहानाबाद और 9.15 बजे गया पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव पटना-गया रेलखंड के सभी स्टेशनों और हाल्ट पर भी दिया गया है। वापसी में यह ट्रेन 03338 बनकर गया से सुबह 10.00 बजे खुलकर 11.15 बजे जहानाबाद और दोपहर 12.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। पटना जंक्शन से दोपहर 1.45 बजे भी एक ट्रेन गया के लिए खुलेगी। ट्रेन संख्या 03365 पटना से खुलने के बाद सभी स्टेशन और हाल्ट पर रुकते हुए 2.37 में तारेगना, 3.06 बजे जहानाबाद और शाम 4.30 बजे जहानाबाद पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 03374 बनकर शाम को 6.00 बजे गया से खुलेगी। शाम 7.12 बजे जहानाबाद में रुकते हुए रात के 8.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। खास बात यह है कि वापसी में इस ट्रेन का ठहराव सभी हाल्ट पर नहीं दिया गया है।
इन ट्रेनों के परिचालन का एलान
गाड़ी संख्या 0333738 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल बुधवार से प्रतिदिन पटना से 06.30 बजे प्रस्थान कर 09.15 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गया से 10.00 बजे प्रस्थान कर 12.50 बजे पटना पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03365-3374 पटना-गया मेमू पैसेंजर बुधवार से पटना से 13.45 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गया से 18.00 बजे प्रस्थान कर 20.50 बजे पटना पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03298-89 पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल गुरुवार से प्रतिदिन पटना से 05.45 बजे प्रस्थान 13.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर 00.05 बजे पटना पहुंचेगी।
05241 सोनपुर-पंचदेवरी डेमू पैसेंजर गुरुवार से सोनपुर 16.50 बजे खुलकर 22.10 बजे पंचदेवरी पहुंचेगी। वापसी में पंचदेवरी से 06.15 बजे खुलकर 11.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05542 नरकटियागंज-रक्सौल डेमू नरकटियागंज से 09.00 बजे प्रस्थान कर 10.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 04.45 बजे प्रस्थान कर 10.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 05596 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 12.25 बजे प्रस्थान कर 17.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर रक्सौल से 16.30 बजे प्रस्थान कर 21.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर 06.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 15.35 बजे प्रस्थान कर 19.23 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 03645 दिलदारनगर-तारीघाट पैसेंजर गुरुवार से दिलदारनगर से 11.30 बजे प्रस्थान कर 12.20 बजे तारीघाट एवं तारीघाट से 13.00 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे दिलदारनगर पहुंचेगी ।
03601/03602 एवं 03327/03328 पैसेंजर का परिचालन गुरुवार से प्रतिदिन पूर्व के समयानुसार किया जाएगा।