Friday, January 24, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में ऋषव व काजल का चयन ।

समस्तीपुर ।बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी, पटना की ओर से आयोजित रेड रिबन क्विज 2021 के अंतर्गत महाविद्यालय स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर से बीए के छात्र ऋषव कुमार ठाकुर और काजल कुमारी ने जगह बनायी है। जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो रमेश यादव ने बताया कि कॉलेज से 18 छात्र-छात्राओं ने एलिमिनेशन राउंड में भाग लिया था। 100 अंकों की ऑनलाइन प्रतियोगिता में दोनों को 84 अंक प्राप्त हुए। ये दोनों 21 सितम्बर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें। ध्यातव्य है कि पिछले वर्ष इस महाविद्यालय से अजय कुमार एवं दिग्विजय कुमार को जिला स्तर पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था। प्रधानाचार्य प्रो.रमेश यादव, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.लक्ष्मण यादव, प्रो. रामागर प्रसाद, डॉ संतोष कुमार, प्रो दिनेश प्रसाद, डॉ सूर्यप्रताप, डॉ संजीत लाल, डॉ उदय कुमार, डॉ अनिल कुमार कर्ण, डॉ प्रियुत्तमा,शडॉ अफशां बानो, प्रो स्वाति राय आदि ने बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!