Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:पछिया हवा के साथ समस्तीपुर में हो सकती है हल्की बारिश।

समस्तीपुर।जिले में पछिया हवा के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान 12-20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है। इससे तपिश बढेगी। वहीं समस्तीपुर के अलावा उत्तर बिहार के गोपालगंज, मधुबनी, सीतामढी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, में कहीं -कहंी हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि बेगूसराय, वैशाली, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर व दरभंगा में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इन जिलाें में एक दो स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। इस दौरान सुबह का सापेक्ष आद्रता 85-95 व दोपहर में 60-70 प्रतिशत तक रहने की संभावना है। उधर, दोपहर में शहर व आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हुई। राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने कहा कि अगात बोयी गई धान की फसल में गाभा निकले की अवस्था आ गई थी।

फसल में ब्राउन प्लांट होपर कीट की निगरानी रखें। यह मच्छर नुमा कीट होता है। यदि प्रकोप दिखाई दें तो इमिडाक्लोरोप्रिड से छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि धान की फसल में पत्ति लपेटक कीट, दाना छोद्रक कीट की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि धान की फसल में खैरा बीमारी दिखाई पड़ने पर खेतो में जिंक स्ल्फेट का छिड़काव करें। सितंबर में अरहर की बुआई उचांस वाले जमीन पर करें। फूलगोभी की आगत किस्मों की रोपाई जल्द से जल्द कर लें। टमाटर की नर्सरी उथली क्यारियों में पंक्तियों में गिरावें। भिंड की फसल में पीला मोजैक वायरस से ग्रस्त पौधाें की निगरानी करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!